इस पोस्ट में हमने ‘Golden Thoughts of Life in Hindi‘ का सर्वश्रेष्ठ कलेक्शन दिया है, जिसमे हमने बहुत सारे topics जैसे गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी, Motivational Golden Thoughts of Life in Hindi और गोल्डन कोट्स इन हिंदी इत्यादि को cover किया गया है। उम्मीद है आपको यह पोस्ट बेहद पसंद आएगी।
Golden Thoughts of Life in Hindi: जीवन के गोल्डेन विचार, ऐसे सर्वश्रेष्ठ विचार होते है, जिसका यदि कोई इंसान अपने जीवन में अनुसरण करता है तो उसी क्षण से उसका जीवन बदलने लगता है। ये विचार उसके सोच , आचरण और व्यवहार में सुधार करके उसके व्यक्तित्व को ऊंचा उठाती है और वह सफलता के मार्ग पर चलकर एक आदर्श और प्रतिष्ठित जीवन व्यतीत करता है।
सभी को इन विचारो का अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए। यह आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का सृजन करते है और आपको हमेशा आपके लक्ष्यों को पाने के लिए motivate करते है। तो चलिए कुछ ऐसे ही Golden Thoughts हम निचे दिए गए कलेक्शन में पढ़ते है।
Golden Thoughts of Life in Hindi
कुछ बेस्ट जीवन पर गोल्डेन थॉट्स हिंदी में हमने इस नीचे दिए हुए कलेक्शन में लिखा है –
शारीरिक सुन्दरता कुछ भी नहीं है, सुन्दर होता है व्यक्ति के कर्म, उसके विचार, उसकी वाणी, उसका आचरण, उसके संस्कार और उसका चरित्र। जिसके अंदर ये सब गुण है, वही इंसान दुनिया का सबसे सुंदर शख्स है।
लोग कहते हैं आप ज़िंदगी में अकेले कभी खुश नहीं रह सकते। ऐसा बिलकुल नहीं है, सच तो यह है कि ज़िंदगी में अकेलापन ही हमें जिंदगी जीने का सही मतलब सिखाता है।
अगर किसी को कुछ देना ही है तो उसे अच्छा वक्त दो। हो सकता है आपके साथ मुस्कुराकर जिया हुआ एक छोटा सा पल, उसकी सारी Stress भूला दे।
सफलता पाने के लिए सबसे पहले, आपको खुद पर विश्वास करना होगा कि आप यह कर सकते है।
दुनिया का सबसे खूबसूरत सा रिश्ता वो है, जो रूठ जाने पर भी एक छोटी सी मुस्कराहट से मान जाये।
कोशिश आखिरी साँस तक करनी चाहिए या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव चीजें दोनों ही अच्छी है।
लक्ष्य सही होना चाहिए, क्योंकि काम तो दीमक भी दिन रात करते हैं, पर वह निर्माण नहीं, विनाश करती है।
जिंदगी में कुछ बड़ा करना है तो अपनी बुरी आदतों को जितनी जल्दी हो, छोड़ दे। अगर समय पर बुरी आदतें न बदली जाए तो बुरी आदतें आपका समय बदल देती है।
Motivational Golden Thoughts of Life in Hindi
कुछ बेस्ट Motivational Golden Thoughts of Life हिंदी में यहाँ निचे mentioned है। अगर आप इन विचारो अनुसरण करते है तो ये आपको जीवन में सफल होने के लिए आपको प्रेरित करेंगे-
कोई भी लक्ष्य, इंसान के साहस से बड़ा नहीं होता, हारा वही जो लक्ष्य के लिए लड़ा नहीं।
अगर आपको अपना कल बदलना है तो विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मेहनत करना पड़ेगा, अगर आप ऐसा नहीं करते तो ये परिस्थितिया आपका कल लिखेगी।
किसी अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो, यह आज का दिन जो आपको बड़ी किस्मत से मिला है, यही आपका अवसर है, इसे जाया न करो।
दुनिया का डर नहीं है, जो तुझे उड़ने से रोक रहा है, बल्कि कैद तो तू अपने नजरिये के पिंजरे में है।
आज तुम्हारे जीवन में कितनी मुसीबते है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, फर्क पड़ता है तो बस इस बात से कि तुम इसका सामना कैसे करते हो।
विश्वास में इतनी ताकत है कि यह असंभव को भी संभव में बदल सकता है, बस आपका विश्वास दृढ़ होना चाहिए।
और भी पढ़े –
- सद्गुरु के अनमोल प्रेरणादायक विचार
- 100 Best Reality Life Quotes in Hindi
- जिंदगी के कुछ कड़वे प्रेरणादायक सत्य वचन
- कुछ महत्वपूर्ण ज्ञान की बाते हिंदी में
- जीवन पर कुछ बेस्ट अनमोल वचन हिंदी में
अगर जिंदगी आप के साथ खेल रही है तो आप निश्चित ही एक बेहतरीन खिलाड़ी होंगे। जिंदगी का काम है ठोकर मारना, बिखरना है या निखरना है ये तो आप पर निर्भर करता है। हवा को आता है हुनर, जलाने का भी और बुझाने का भी, रोशन होना है या राख होना है ये तो आप पर निर्भर करता है।
गोल्डन कोट्स इन हिंदी
कुछ बेस्ट गोल्डन कोट्स इन हिंदी यहाँ लिखा है, जो आपके जीवन में आपके व्यक्तित्व को निखारने का काम करेंगे-
ब्रह्मांड की सभी सार्थक शक्तियां तभी तुम्हारे साथ हो सकती है, जब तुम मन, हृदय और वचन से स्वच्छ हो।
अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते तो आप एक और गलती कर बैठते है। आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है, जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है।
जिंदगी में ऐसे इंसान को कभी मत खोना, जो खुद गुस्सा करे और खुद ही तुम्हारे पास आकर सॉरी बोले क्योंकि वो ही इंसान आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता है।
जिंदगी में किसी को भी बुरा लग जाए ऐसा सच जरूर बोलो मगर सच लगे ऐसा झूठ कभी मत बोलना।
इतना ना बोले कि लोग आपके चुप होने का इन्तजार करें, बल्कि इतना ही बोलकर चुप हो जाये कि लोग आपको दुबारा सुनने का इन्तजार करें।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे, कल क्या हो कभी ना सोचे, क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे।
व्यक्ति तभी कामयाब हो सकता है, जब वह दूसरो को बदलने की जिद को छोड़कर खुद को बदलना शुरू कर देता है।
चरित्र अगर कपड़ों से तय होता, तो कपड़ों की दुकान मंदिर कहलाते।
रिश्तो को वक्त पर वक्त देना उतना ही जरुरी है. जितना पौधों को वक्त पर पानी देना।
‘वक्त’ दुनिया का सबसे महंगा तोहफा होता है। जब कोई आपको कोई अपना वक्त देता है, तो वह अपनी जिंदगी का ऐसा पल आपको देता है, जो कभी वापस लौटकर नहीं आता इसलिए किसी के Dedication का हमेशा सम्मान करे।
Self Respect Golden Thoughts of Life in Hindi
जिसे रिश्तो की कद्र नहीं, उसके साथ रिश्ते रखकर खुद को दुःख देने से अच्छा है, उस रिश्ते को खत्म कर देना क्योंकि वहाँ हमारा आत्म-सम्मान ज्यादा मायने रखता है।
अगर कोई आपकी उम्मीद से जीता है तो आप भी उसके यकीन पर खरा उतरिये क्योकि उम्मीद इंसान उसी से करता है, जिसको वो अपने सबसे करीब मानता है।
किसी भी चीज़ को सीखना शुरूआत में भले ही हमेशा कठिन होता है, पर अंसभव तो बिलकुल नहीं होता।
दुनिया आपको गिरा तो सकती है, लेकिन जब तक ‘जीत’ में आपका विश्वास दृढ़ है तब तक आपको हरा नहीं सकता।
इस पल में ही अपनी तरफ से की गयी बेहतरीन कोशिश आपको अगले पल में किसी बेहतरीन जगह पर ले जा सकती है।
समझदार इंसान वह नहीं होता जो ईट का जवाब पत्थर से दे, बल्कि समझदार इंसान तो वह होता है, जो फेके गए ईट से अपना आशिया बना ले।
खुशियां उन लोगो को जरूर मिलती है जो दूसरो को खुश करने की कोशिश करते है।
Positive Thinking Golden Thoughts of Life in Hindi
कुछ बेस्ट Positive Thinking Golden Thoughts of Life in Hindi हमने निचे लिखा हुआ है-
कल से सीखे आज के लिए, कल के लिए उम्मीद करें, क्योंकि जो आज है वही सच है, कल जो होगा वह उम्मीद होगी।
जिंदगी में कभी समस्याएं आने पर कभी निराश ना हो, क्युकि कमजोर तेरा वक्त है, तू नहीं।
जीवन में खुश रहने का एक ही मन्त्र है, उम्मीद केवल खुद से करे, किसी और से नहीं।
आपकी जिंदगी में होने वाली हर चीज के जिम्मेदार आप खुद है, इस बात को आप जितनी जल्दी मान लोगे आपकी जिंदगी बेहतर हो जाएगी।
कुछ अलग करना है तो भीड़ से हट कर चलो। भीड़ साहस तो देती है लेकिन पहचान छीन लेती है।
Emotional Golden Thoughts of Life in Hindi
कुछ बेस्ट Emotional Golden Thoughts of Life in Hindi निचे लिखा गया है-
रिश्तों की सिलाई अगर भावनाओं से हुयी है तो टूटना मुश्किल है और अगर स्वार्थ से हुयी है तो टिकना मुश्किल है।
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते, जो मिल गया उसे खोया नहीं करते, जीवन में हासिल उन्हें होती है सफलता, जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।
हमेशा शांत रहे, तो जीवन में खुद को बहुत मजबूत पाएंगे जैसे लोहा ठंडा रहने पर बहुत मजबूत होता है लेकिन गर्म होने पर उसे किसी भी आकार में ढाल दिया जाता है।
परिवार सिर्फ रक्त सम्बन्धो से नहीं बनता, मुश्किल में आपका हाथ थामने वाले सभी हाथ आपके परिवार के सदस्य होते है।
जब विश्वास जुड़ता है तो पराये भी अपने हो जाते है और जब विश्वास टूटता है तो अपने भी पराये हो जाते है, इसलिए जब भी आप पर कोई विश्वास करे, उस विश्वास को कभी टूटने मत देना।
और भी पढ़े –
- श्रीमदभगवदगीता के अनमोल विचार
- संघर्ष मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
- 100 Best Reality Life Quotes in Hindi
- जीवन पर ओशो के अनमोल प्रेरणादायक विचार
- कुछ बेस्ट प्रेरणादायक अच्छे विचार, जो आपकी जिंदगी बदल देंगे
- कुछ बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में, जो मेहनत करने के लिए मजबूर कर देंगे
तो यह था हमारा Golden Thoughts of Life in Hindi कलेक्शन। उम्मीद है आपको जरूर पसंद आया होगा। इस पोस्ट के बारे में आपके क्या विचार है, हमे कमेंट करके जरूर बताये। अगर हमारा यह पोस्ट आपको थोड़ा सा भी प्रेरित करने में सफल हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही साथ निचे लिंक पर क्लिक करके हमारे सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी फॉलो कर ले –
ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट, Motivational Quotes, Life Quotes और Wishes के लिए आप निचे लिंक को क्लिक कर हमारे सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है,
- हमारे Facebook page से जुड़े।
- Instagram पर हमे फॉलो करे।
- हमारे Twitter account से जुड़े।
- Pinterest पर हमे फॉलो करे।
- हमारे Telegram channel को सब्सक्राइब करे।
- Youtube Channel सब्सक्राइब करे।