इस लेख “27 Best Bhagat Singh Quotes in Hindi: भगत सिंह के क्रन्तिकारी विचार” में मैंने भगत सिंह के विचारो का संग्रह दिया है, जो आपको निश्चित पसंद आएगी।
भगत सिंह को आज कौन नहीं जानता है। वह एक ऐसे शहीद क्रन्तिकारी थे, जिन्होंने अपने भारत माता के लिए अपने प्राणो को बलिदान कर दिया। उनके क्रान्तिकारी विचार आज भी लोगो को प्रेरणा देते है, जिनमे से कुछ Bhagat Singh Quotes, Bhagat Singh Thoughts मैंने इस पोस्ट में लिखा है।
Bhagat Singh Quotes in Hindi
कुछ famous Bhagat Singh Quotes नीचे दिया गया है –
“इस कदर वाकिफ है मेरी कलम मेरे जज़्बातों से, अगर मैं इश्क़ लिखना भी चाहूं, तो इंक़लाब लिख जाता हूं।” – शहीद भगत सिंह
2. “क्या तुम्हें पता है की दुनिया में सबसे बड़ा पाप गरीब होना है? गरीब एक अभिषाप है, यह एक सजा है।” – शहीद भगत सिंह
3. “बम और पिस्तौल से क्रांति नहीं आती, क्रांति की तलवार विचारो की शान पर तेज होती है।” – शहीद भगत सिंह
4. “जिंदगी तो सिर्फ अपने कंधों पर जी जाती है, दूसरों के कंधे पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं।” – शहीद भगत सिंह
5. “कानून की पवित्रता तभी तक बनी रह सकती है, जब तक वह लोगो की इच्छा की अभिव्यक्ति करे।” – शहीद भगत सिंह
Bhagat Singh Quotes Image
6. “किसी को क्रांति शब्द की व्याख्या शाब्दिक अर्थ में नहीं करनी चाहिए जो लोग इस शब्द का उपयोग और दुरूपयोग करते हैं उनके लिए उनके फायदे के हिसाब से इसे अलग अर्थ और मतलब दिए जाते हैं।” – शहीद भगत सिंह
7. “अगर हमे सरकार बनाने का मौका मिलेगा तो किसी के पास प्राइवेट प्रॉपर्टी नहीं होगी, सबको काम मिलेगा और धर्म व्यक्तिगत विश्वास की चीज होगी, समूहिक नहीं।” – शहीद भगत सिंह
8. “अहिंसा को आत्मबल सिद्धांत का समर्थन है, जिसमे प्रतिद्वंदी पर जीत की आशा में कष्ट सहा जाता है, लेकिन तब क्या हो जब ये कोशिश नाकाम हो जाये। तभी हमे आत्मबल को शारीरिक बल से जोड़ने के जरुरत पड़ती है ताकि हम अत्याचारी और क्रूर दुश्मन के रहमोकरम पर निर्भर न रहे।” – शहीद भगत सिंह
9. “मैं इस बात पर जोर देता हूं की मैं महत्वाकांक्षा, आशा और जीवन के प्रति आकर्षण से भरा हुआ हूं पर मैं जरुरत पड़ने पर यह सब त्याग सकता हूं और वही सच्चा बलिदान है।” – शहीद भगत सिंह
10. “क्रांति मानव जाति का अपरिहार्य हक़ है। आजादी सबका कभी न ख़त्म होने वाला जन्मसिद्ध अधिकार है। श्रम समाज का वास्तविक निर्वाहक है।” – शहीद भगत सिंह
Bhagat Singh Slogans in Hindi
11. “सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है।” – शहीद भगत सिंह
12. “इंसान का कर्तव्य है कि वह कर्म और प्रयास करें । जबकि सफलता वातावरण और मौके पर निर्भर करती है।” – शहीद भगत सिंह
13. “किसी भी इंसान को मारना आसान है, परन्तु उसके विचारों को नहीं। महान साम्राज्य टूट जाते हैं, तबाह हो जाते हैं, जबकि उनके विचार बच जाते हैं।” – शहीद भगत सिंह
और भी पढ़े –
- ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के प्रेरणादायक विचार
- सद्गुरु के अनमोल प्रेरणादायक विचार
- जीवन के कुछ बेस्ट गोल्डन थॉट्स हिंदी में
- कुछ बेस्ट प्रेरणादायक अच्छे विचार, जो आपकी जिंदगी बदल देंगे
Bhagat Singh Thoughts in Hindi
14. “अगर धर्म को अलग कर दिया जाये तो राजनीति पर हम सब इकट्ठे हो सकते है, धर्मो में हम चाहे अलग अलग ही रहे।” – शहीद भगत सिंह
15. “चीजे जैसी है, आमतौर पर लोग उसके आदी हो जाते हैं और बदलाव के विचार से ही कांपने लगते हैं। हम इसी निष्क्रियता को क्रांतिकारी भावन से बदलने की जरूरत है।” – शहीद भगत सिंह
16. “जो भी व्यक्ति विकास के लिए खड़ा है,उसे हर एक रुढ़िवादी चीज की आलोचना करनी होगी, उसमें अविश्वास करना होगा, तथा उसे चुनौती देनी होगी।” – शहीद भगत सिंह
17. “बुराई इसलिए नहीं बढ़ रही है कि बुरे लोग बढ़ गए है बल्कि बुराई इसलिए बढ़ रही है क्योंकि बुराई सहन करने वाले लोग बढ़ गये है।” – शहीद भगत सिंह
18. “जिंदा रहने की ख्वाहिश कुदरती तौर पर मुझमें भी होनी चाहिए। मैं इसे छिपाना नहीं चाहता, लेकिन मेरा जिंदा रहना एक शर्त पर है । मैं कैद होकर या पाबंद होकर जिंदा रहना नहीं चाहता।” – शहीद भगत सिंह
19. “किसी भी कीमत पर बल का प्रयोग न करना काल्पनिक आदर्श है और नया आंदोलन जो देश में शुरू हुआ है और जिसके आरम्भ की हम चेतावनी दे चुके है वो गुरु गोविन्द सिंह और शिवाजी, कमाल पाशा और राजा खान, वाशिंगटन और गैरीबाल्डी, लफायेते और लेनिन के विचारो से प्रेरित है।” – शहीद भगत सिंह
20. “इंसान तभी कुछ करता है जब वो अपने काम के औचित्य को लेकर सुनिश्चित होता है, जैसा की हम विधानसभा में बेम फेकने को लेकर थे।” – शहीद भगत सिंह
21. “क़ानून की पवित्रता तभी तक बनी रह सकती है जब तक की वो लोगों की इच्छा की अभिव्यक्ति करे।” – शहीद भगत सिंह
22. “जरुरी नहीं था की क्रांति में अभिषप्त संघर्ष शामिल हो। यह बम और पिस्तौल का पंथ नहीं था।” – शहीद भगत सिंह
23. “सीने पर जो ज़ख्म हैं, सब फूलों के गुच्छे हैं, हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं।” – शहीद भगत सिंह
24. “राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है मैं एक ऐसा पागल हूं जो जेल में भी आज़ाद है।” – शहीद भगत सिंह
25. “अगर बहरो को सुनाना है तो आवाज को बहुत जोरदार होना चाहिए। जब हमने (असेंबली में) बम गिराया तो हमारा मकसद किसी को मारना नहीं था हमने अंग्रेजी हुकुमत पर बम गिराया था।” – शहीद भगत सिंह
26. “निष्ठुर आलोचना और स्वतन्त्र विचार, ये क्रन्तिकारी सोच के दो अहम् लक्षण है।” – शहीद भगत सिंह
और भी पढ़े –
- महात्मा गाँधी के प्रेरणादायक अनमोल विचार और नारे
- डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के अनमोल प्रेरणादायक विचार
- स्वामी विवेकानंद जी के अनमोल प्रेरणादायक विचार
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस के क्रन्तिकारी विचार और नारे
- सद्गुरु के अनमोल प्रेरणादायक विचार
- सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल प्रेरणादायक विचार
आशा करते है की आपको यह पोस्ट ‘Best 28 Bhagat Singh Quotes in Hindi‘ जरूर पसंद आया होगा। अगर पसंद आया तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोस्तों को शेयर करे। Website visit करने के लिए Thank You !!!
ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट, Motivational Quotes, Life Quotes और Wishes के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ जाइये-
- हमारे Facebook page से जुड़े।
- Instagram पर हमे फॉलो करे।
- हमारे Twitter account से जुड़े।
- Pinterest पर हमे फॉलो करे।
- हमारे Telegram channel को सब्सक्राइब करे।
- Youtube Channel सब्सक्राइब करे।