यह लेख “34 Best Inspirational Rabindranath Tagore Quotes in hindi” रबिन्द्र नाथ टैगोर के अनमोल विचारो का संग्रह है, जिसका अगर आप जीवन में अनुसरण करते है तो यह आपके जीवन मूल्यों में वृद्धि करेगा। उम्मीद है आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आएगी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविख्यात कवि, दार्शनिक, और उच्च दर्जे के साहित्यकार थे। हिंदी साहित्य में इनके योगदान के लिए इनको नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है। इनकी रचनाओ में इनके गहन ज्ञान की झलक साफ दिखती है, जो लोगो को जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए सदैव प्रेरित करती है।
Rabindranath Tagore Quotes in hindi
हमने कुछ बेस्ट Rabindranath Tagore Quotes हिंदी में यहां निचे लिखा है-
- “यदि आप सभी गलतियों के लिए दरवाजे बंद कर देंगे तो सच बाहर रह जायेगा।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
2. “मंदिर की गंभीर उदासी से बाहर भागकर बच्चे धूल में बैठते हैं, भगवान् उन्हें खेलता देखते हैं और पुजारी को भूल जाते हैं।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
3. “जो कुछ हमारा है वो हम तक आता है, यदि हम उसे ग्रहण करने की क्षमता रखते हैं।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
4. “हर बच्चा इसी सन्देश के साथ आता है कि भगवान अभी तक मनुष्यों से हतोत्साहित नहीं हुआ है।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
5. “वह मनुष्य बड़ा भाग्यवान है जिसकी कीर्ति उसकी सत्यता से अधिक प्रकाशमान नहीं है।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
6. “ईश्वर बड़े-बड़े साम्राज्यों से ऊब जाता है, लेकिन छोटे-छोटे फूलो से कभी रुष्ठ नहीं होता।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
7. “आस्था वो पक्षी है, जो भोर के अँधेरे में भी उजाले को महसूस करती है।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
8. “धुल स्वयं अपमान सह लेती है और बदले में फूलों का उपहार देती है।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
Quotes by Rabindranath Tagore in Hindi
9. “मित्रता की गहराई परिचय की लम्बाई पर निर्भर नहीं करती।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
10. “हर एक कठिनाई जिससे आप मुंह मोड़ लेते हैं, एक भूत बन कर आपकी नीद में बाधा डालेगी।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
11. “कुछ न कुछ कर बैठने को ही कर्तव्य नहीं कहा जा सकता, कोई समय ऐसा भी होता है, जब कुछ न करना ही सबसे बड़ा कर्तव्य माना जाता है।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
12. “हमारे अन्तर मन में यदि प्रेम न जाग्रत हो, तो विश्व हमारे लिए कारागार ही है।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
13. “मैं सोया और स्वप्न देखा कि जीवन आनंद है। मैं जागा और देखा कि जीवन सेवा है। मैंने सेवा की और पाया कि सेवा आनंद है।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
Rabindranath Tagore Quotes images
14. “सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
15. “कला के मध्यम से व्यक्ति खुद को उजागर करता है, अपनी वस्तुओं को नहीं।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
16. “मिटटी के बंधन से मुक्ति, पेड़ के लिए आज़ादी नहीं है।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
और भी पढ़े –
- जिंदगी की कुछ बेस्ट सच्ची बातें हिंदी में
- जीवन के कुछ बेस्ट गोल्डन थॉट्स हिंदी में
- श्रीमदभगवदगीता के अनमोल विचार
17. “मैं एक आशावादी होने का अपना ही संसकरण बन गया हूँ। यदि मैं एक दरवाजे से नहीं जा पाता तो दुसरे से जाऊंगा या एक नया दरवाजा बनाऊंगा। वर्तमान चाहे जितना भी अंधकारमय हो कुछ शानदार सामने आएगा।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
18. “फूल की पंखुड़ियों को तोड़ कर आप उसकी सुंदरता को इकठ्ठा नहीं करते।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
19. “सौंदर्य सत्य की मुस्कराहट है, जब सत्य खुद अपना चेहरा एक उत्तम दर्पण में देखता है।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
20. “कट्टरता सच को उन हाथों में सुरक्षित रखने की कोशिश करती है, जो उसे मारना चाहते हैं।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
Rabindranath Tagore Thoughts in hindi
कुछ बेस्ट Rabindranath Tagore Thoughts निचे लिखा गया है-
21. “मन का धर्म है मनन करना, मनन में ही उसे आनंद है, मनन में बाधा प्राप्त होने से उसे पीड़ा होती है।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
22. “जिस तरह घोंसला सोती हुई चिड़िया को आश्रय देता है, उसी तरह मौन तुम्हारी वाणी को आश्रय देता है।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
23. “मत बोलो, यह सुबह है और इसे कल के नाम के साथ खारिज मत करो। इसे एक जन्मजात बच्चे की तरह देखो, जिसका अभी कोई नाम नहीं है।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
24. “खुश रहना बहुत सरल है, लेकिन सरल होना बहुत मुश्किल है।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
25. “उपदेश देना सरल है, पर समाधान बताना कठिन।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
26. “समय परिवर्तन का धन है, परंतु घड़ी उसे केवल परिवर्तन के रूप में दिखाती है।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
27. “सबसे उत्तम बदला क्षमा करना है।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
28. “विश्वास वह पक्षी है, जो प्रभात के पूर्व अंधकार में ही प्रकाश का अनुभव करता है और गाने लगता है।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
29. “सिर्फ तर्क करने वाला दिमाग एक ऐसे चाक़ू की तरह है, जिसमे सिर्फ ब्लेड है। यह इसका प्रयोग करने वाले के हाथ से खून निकाल देता है।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
30. “जो मन की पीड़ा को स्पष्ट रूप से नहीं कह सकते, उन्ही को क्रोध अधिक आता है।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
31. “आप केवल किनारे खड़े होकर पानी को देखते रहने से समुद्र पार नहीं कर सकते।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
32. “मानव तभी तक श्रेष्ठ है जब तक उसे मनुष्यत्व का दर्जा प्राप्त है बतौर पशु, मानव किसी भी पशु से अधिक कमजोर हैं।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
33. “शिक्षा छात्रों की संज्ञानात्मक अनभिज्ञता के रोग का उपचार करने वाले तकलीफदेह अस्पताल की तरह नहीं है, बल्कि यह उनके स्वास्थ्य की एक क्रिया है, उनके मस्तिष्क के चेतना की एक सहज अभिव्यक्ति है।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
34. “जो शांत भाव से सहन करता है, वहीं गंभीर रूप से आहत होता है।” – रबीन्द्रनाथ टैगोर
और भी पढ़े –
- महात्मा गाँधी के प्रेरणादायक अनमोल विचार और नारे
- भगत सिंह के क्रन्तिकारी विचार और नारे
- स्वामी विवेकानंद जी के अनमोल प्रेरणादायक विचार
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस के क्रन्तिकारी विचार और नारे
- सद्गुरु के अनमोल प्रेरणादायक विचार
- सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल प्रेरणादायक विचार
तो यह था हमारा ‘30+ Best Inspirational Rabindranath Tagore Quotes in hindi‘ संग्रह। उम्मीद है कि आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। और अगर आपको यह Quotes अच्छे लगे हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर दोस्तों को जरूर share करे। Thank You !!!
ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट, Motivational Quotes, Life Quotes और Wishes के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ जाइये-
- हमारे Facebook page से जुड़े।
- Instagram पर हमे फॉलो करे।
- हमारे Twitter account से जुड़े।
- Pinterest पर हमे फॉलो करे।
- हमारे Telegram channel को सब्सक्राइब करे।
- Youtube Channel सब्सक्राइब करे।
Great quotes nice Hard work
Thanks dear