हम इस पोस्ट ’50+ Best Life Changing Quotes in Hindi’ में कुछ बेहतरीन कोट्स हिंदी में लेकर आये है, जो जीवन में आपको प्रेरणा देंगे और आपके जीवन को बदल के रख देंगे।
Life Changing Quotes in Hindi
कुछ बेहतरीन Life-Changing कोट्स आप यहां आगे पढ़ेंगे-
“आपकी जिंदगी में होने वाली हर चीज के जिम्मेदार आप खुद है, इस बात को आप जितनी जल्दी मान लोगे आपकी जिंदगी बेहतर हो जाएगी।”
“अगर आपको अपना कल बदलना है तो विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मेहनत करना पड़ेगा, अगर आप ऐसा नहीं करते तो ये परिस्थितिया आपका कल लिखेगी।”
“उस पल से आपकी जिंदगी बदलनी शुरू हो जाएगी, जिस पल से आप दूसरो को बदलने की जिद छोड़कर, खुद को बदलना शुरू कर देंगे।”
“आप किसी काम में कितने समर्थ है, यह आपको कोई और नहीं बता सकता, क्यूकि स्वयं को जितना अच्छा आप जानते हो, कोई और जान ही नहीं सकता।”
“अगर तुममे अकेले चलने का हौसला है, तो खुद पर यकींन रखो और अपने रास्ते चलते रहो। भले ही आज तुम्हारे पीछे कोई न हो पर एक दिन तुम्हे सुनने के लिए हजारो, लाखो की भीड़ होगी और तुम सबका नेतृत्व कर रहे होगे।”
Life Changing Quotes Hindi
“अगर आपको लगता है कि आप सही है तो किसी की भी न सुने। लोग तो कहेंगे ही कि आप ये नहीं कर सकते, आप वो नहीं कर सकते। जब वो ऐसा कहते है, समझ लीजिये उस समय वो आपको, अपनी क्षमता के आधार पर आंकते है, पर आपकी क्षमता उनसे कितना अलग है, कितना Strong है, वो यह नहीं जानते, यह सिर्फ आप जानते है।”
“Failure जैसी कोई चीज़ नहीं होती है, होती है तो सिर्फ Opportunity और उस Opportunity को सही समय पर पकड़ने करने के लिए आपको अपनी समझ विकसित करने की जरुरत है। इसलिए अपने ज्ञान को हमेशा बढ़ाने का प्रयास करे। ज्ञान से आप सिर्फ Opportunity को Catch नहीं करेंगे बल्कि उस Opportunity को अपने महान Success में बदल देंगे।”
“जो व्यक्ति स्वयं अपनी नजरों में अपने आप को नहीं उठा सकता, दुनिया उसे अपनी नजरों में कभी नहीं उठाएगी, इसलिए सबसे पहले खुद पर, अपने skills पर काम करना शुरू कीजिये, खुद को झूठी तसल्ली देना बंद करिये और ईमानदारी से मेहनत कीजिये।
अगर आप मेहनत को अपनी आदत बना लेते है, तो जीवन में आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता।”
Change Life Quotes in Hindi
“ख़ामोशी से बस तू मेहनत करता जा, अगर तेरी काबिलियत में दम है तो तेरी कामयाबी ही काफी है, दुनिया में शोर मचाने के लिए।”
“असफलता तुम्हे कभी छू भी नहीं सकती अगर सफलता पाने की तुम्हारी ‘इच्छाशक्ति’ मजबूत है।”
“तुम्हे कौन रोक सकता है, तुम एक ऐसी चिंगारी हो कि तुम दिल से ठान लो तो तुम्हारे लिए दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं है।”
Life Changing Thoughts in Hindi
स्टीव जॉब्स का एक उद्धरण है- “अगर आज का दिन आपकी ज़िंदगी का आखिरी दिन होगा तो क्या आप वही करोगे जो आप आज करने वाले हैं?” अर्थात अगर आपको पता हो आज आपका आखिरी दिन है तो आप दुगुनी जोश और उत्साह के साथ अपने आखिरी दिन को जियेंगे या बचे हुए काम को करेंगे। अगर ऐसा जोश और उत्साह आप प्रतिदिन अपने जीवन में लाये तो आप अपने जीवन को बदल के रख देंगे।
अगर आपको जीवन में कुछ बड़ा करना है तो आपको इस दुनिया के बनाये बेड़ियों, नियमो से बाहर निकलना होगा। ये दुनिया जैसी है, वैसे ही आपको बनाना चाहती है, आपको अपने बनाये पद्धतियों और नियमो में जकड़े रहना चाहती है। अगर आप इससे बाहर नहीं निकले तो भीड़ का हिस्सा बन जायेंगे। आपको भीड़ का हिस्सा बनना है या भीड़ का नेतृत्व करना है, यह आप पर निर्भर करता है।
“जिस प्रकार पतझड़ के बाद पेड़ो पर नए पत्ते आते है, उसी प्रकार जीवन में संघर्ष और कठिनाइयों के बाद ही अच्छे दिनों का आगमन होता है, बस आपको खुद पर धैर्य रखना होगा।”
“निंदा से घबराकर अपने तय ‘लक्ष्य’ को कभी भी न छोड़े, क्यूकि लक्ष्य को हासिल करते ही निंदा करने वालो की राय अक्सर बदल जाती है।”
“हालात चाहे जैसे भी हो तुम्हे रुकना नहीं है, लोग चाहे जितने भी खिलाफ हो बस तुम्हें झुकना नहीं है।”
“कोई भी लक्ष्य इंसान के साहस से बड़ा नहीं होता, हार केवल उसी की होती है, जिसमे लड़ने का साहस नहीं होता।”
“अगर आपमें अपनी हार को सहन करने की और उससे सीखकर खुद को बेहतर बनाने की क्षमता है, तो आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता।”
“जिंदगी में कामयाबी हाथों की लकीरो से नहीं, मेहनत के पसीने से मिलती है।”
“सब कुछ भूलकर आगे बढ़ने, परिवर्तनों को स्वीकार करने, जो आपको मजबूत बनाये और पूरा करे, उसे करना ही सही मायने में जीवन की सही परिभाषा है।”
और भी पढ़े –
- कुछ बेस्ट पावरफुल मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
- जिंदगी की कुछ बेस्ट सच्ची बातें हिंदी में
- जीवन के कुछ बेस्ट गोल्डन थॉट्स हिंदी में
- श्रीमदभगवदगीता के अनमोल वचन
- जीवन पर कुछ बेस्ट प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में
- कुछ महत्वपूर्ण ज्ञान की बाते हिंदी में
आपको हमारा यह पोस्ट ‘50+ Best Life Changing Quotes in Hindi‘ कैसा लगा। हमे कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो, तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। धन्यवाद !!!
ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट और Motivational Quotes, Life Quotes, Wishes के लिए हमारे ब्लॉग को इ-मेल के जरिये सब्सक्राइब कर लीजिये और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से भी जुड़ जाइये-
- हमारे Facebook page से जुड़े।
- Instagram पर हमे फॉलो करे।
- हमारे Twitter account से जुड़े।
- Pinterest पर हमे फॉलो करे।
- हमारे Telegram channel को सब्सक्राइब करे।
- Youtube Channel सब्सक्राइब करे।