इस पोस्ट “35 Best Satya Vachan in Hindi: जिंदगी के कड़वे प्रेरणादायक सत्य वचन” में मैं आपके लिए कुछ कड़वे Satya Vachan, Satya Vachan Sayari और Satya Vachan Image लेकर आया हु, उम्मीद है आपको पसंद आएगी।
Satya Vachan in Hindi– ‘सत्य वचन’ किसी महापुरुष या सिद्ध व्यक्ति के द्वारा बोले गए अनमोल वचन होते है, जिसका अगर हम अपने जीवन में अनुसरण करते है तो हमे जीवन में आगे बढ़ने के प्रेरणा मिलती है और हमारा व्यक्तित्व और सोच विकसित होता है। यह हमारे जीवन के नकारात्मकता को समाप्त करके सकरात्मक ऊर्जा सृजन करता है।
आज सत्य वचन सोशल मिडिया पर शेयर करने का trend है। लोग Whatsapp, Twitter, Instagram और Facebook पर इन वचनों को शेयर करते है। ऐसा करते हुए वे अपने साथ-साथ दूसरे लोगो को भी हिंदी सत्य वचनो के अंदर छिपी हुयी Achhe Gyan से रूबरू कराते है और उनको भी धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते है।
Satya Vachan in hindi
मैंने कुछ बेस्ट सत्य वचनो को निचे लिखा है, जो आपको जीवन में सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देंगे और आपकी जीवन सोच और जीवन शैली को विक्सित करेंगे।
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है।
जो इंसान बुरे वक्त में सबकी मदद करते है, अक्सर उसके बुरे वक्त में उसकी ही मदद के लिए कोई नहीं होता। बात कड़वी है पर यही सच है।
एक कड़वा सच – जब इंसान आपसे प्यार करता है तो आपकी बुराई भूल जाता है और जब आपसे नफ़रत करता है तो आपकी अच्छाई भूल जाता है।
जिंदगी में रास्ते तो खुद ही बनाने पड़ते है, लोग तो बस “हम तुम्हारे साथ है” के दिखावे करने के लिए होते है। यही जिंदगी का कड़वा सत्य है।
गुस्से के वक्त थोड़ा रुक जाने से और गलती के वक्त थोड़ा झुक जाने से, जिंदगी और आसान हो जाती है।
जो इंसान आपके शब्दों का मूल्य न समझ सके, उसके सामने मौन रहना ही बेहतर है।
जब तक हम किसी कठिन काम को करने की कोशिश नहीं करते, तब तक वह हमे नामुमकिन ही लगता है।
वक्त से पहले मिली चीजे अपना मूल्य खो देती है और वक्त के बाद मिली चीजे अपना महत्व।
Satya vachan status in hindi
इन सत्य वचन को आप चाहे तो अपने Satya Vachan Status के रूप में व्हाट्सप्प स्टेटस लगा सकते है या सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है। अगर आप Kadve Satya Vachan को अपने जीवन में रेगुलर पढ़ते है, तो इसकी सकारात्मकता से आपकी जिंदगी निखर जाती है। इसलिए इन Anmol Satya Vachan को अपने जिंदगी का हिस्सा बना लीजिये।
कड़वा सत्य – आज हम उस दौर में जी रहे है, जहाँ मासूमियत को बेवकूफी समझा जाता है।
मिली है जिंदगी तो कोई मकसद रखिये, सिर्फ सांसे लेकर वक्त गवाना ही जिंदगी नहीं होता।
अपमान का बदला झगडे या लड़ाई से नहीं लिया जाता, बल्कि शान्ति से कामयाब होकर लिया जाता है।
जीवन का एक सत्य- मनुष्यो को अपनी झूठी तारीफ सुनकर बर्बाद होना तो पसंद है, पर अपनी सच्ची आलोचना सुनकर संभलना नहीं।
लोग अक्सर कहते है कि तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ है। अगर लोग सच में साथ होते तो आपको कभी संघर्ष करने की जरूरत नहीं पड़ती।
यदि तिरस्कार अपनों से ही बार बार मिले तब शब्दों का विवाद उचित नहीं क्युकि जो इंसान आपके महत्व को नहीं समझ पाया वो आपके शब्दों और भावनाओ को क्या समझेगा।
Satya Vachan image
अगर आप सही हो तो आपको कुछ भी साबित करने की जरुरत नहीं है, बस सही बने रहो वक्त खुद गवाही दे देगा।
आधा जीवन गुजार देते है लोग पढ़ाई करने में और सीखते क्या है – एक दूसरे को निचा दिखाना।
इन्हे भी पढ़े-
- जीवन के कुछ बेस्ट गोल्डन थॉट्स हिंदी में
- जीवन की कुछ बेस्ट सच्ची बातें हिंदी में
- कुछ प्रेरणादायक ज्ञान की बाते जिन्हे आपको अवश्य पढ़नी चाहिए
कड़वा सच – इंसान की समझ बस इतनी है कि उसे जानवर कहो तो वह नाराज हो जाता है और शेर कहो तो खुश हो जाता है।
और भी पढ़े –
- संघर्ष मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
- जीवन पर गुलज़ार कोट्स और शायरी हिंदी में
- आचार्य चाणक्य के प्रेरणादायक विचार
- सद्गुरु के अनमोल प्रेरणादायक विचार
- गुड मॉर्निंग कोट्स: Good Morning Wishes & Quotes in Hindi
स्वार्थी का पता उससे नजदीकियां बढ़ने पर चलता है और निःस्वार्थ का पता उससे दूरिया बढ़ने पर चलता है।
कड़वे सत्य वचन
क्रोध और आँधी दोनों ही एकसमान होते है, शांत होने पर ही पता चलता है कि कितना नुकसान हुआ।
जो इंसान सबके बारे में सोचता है, अक्सर उसी के बारे में कोई सोचने वाला नहीं होता।
सफलता आपको अकेले में गले लगाती है और असफलता हमेशा सबके सामने तमाचा मारती है।
जिस तरह नाख़ून बढ़ जाने पर हम नाख़ून काटते है, अंगुलिया नहीं। उसी तरह रिश्तो में दूरिया आ जाये तो दूरियों को मिटाना चाहिए, रिश्ते को नहीं।
दुसरो से धोखा खाया हुआ इंसान उससे लड़ पड़ता है पर अपनों से धोखा खाने पर वह मौन हो जाता है।
Katu Satya Vachan
सत्य को हम जानना चाहते है पर जीना नहीं चाहते क्यूकि जानना आसान होता है पर जीना मुश्किल – ओशो
दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अकड़ नहीं छोड़ सकते पर रिश्ता तोड़ सकते है।
जब मतलब न हो तो बोलना तो दूर लोग आपकी तरफ देखना भी छोड़ देते है।
भाग्य बदल जाता है जब इरादे मजबूत हो। वरना जीवन बीत जाता है किस्मत को दोष देते देते।
ज़िन्दगी में अगर आप वाकई कुछ हासिल करना चाहते है तो अपने तरीको को बदले, अपने इरादो को कभी नहीं।
जो आपका गुस्सा सहन करके भी आपका साथ दे तो याद रखिये उस इंसान से ज्यादा प्यार आपको कोई नहीं कर सकता।
जिंदगी को जनवरी सपने दिखाती है और दिसम्बर आईना।
जवाब तो हर बात का दिया जा सकता है पर जो रिश्तो की अहमियत नहीं समझ सकता, वो शब्दों को क्या समझेगा।
उम्मीद केवल खुद से करनी चाहिए, दूसरो से करी उम्मीद अक्सर टूट जाती है और जीवन में तकलीफ के शिवाय कुछ नहीं देती।
एक कड़वा सच- ‘वक्त’ के शिवाय, दुनिया में कोई अपना नहीं होता। अगर वक्त सही है तो सब अपने है, वरना कोई नहीं।
आज लोगो के जीवन से खुशी इसलिए गायब है क्यूकि लोग भविष्य की चिंता में वर्तमान को जीना भूल गए है।
आजकल बहुत से रिश्ते बस इसलिए ख़त्म हो जाते है क्यूकि लोग यह सोच रखते है कि सामने वाला याद नहीं कर रहा तो मै क्यू करू।
प्रेरणादायक कड़वे सत्य वचन | Satya Vachan Status Video on Nicequote Channel
और भी पढ़े –
- जिंदगी की कुछ बेस्ट सच्ची बातें हिंदी में
- जीवन के कुछ बेस्ट गोल्डन थॉट्स हिंदी में
- श्रीमदभगवदगीता के अनमोल विचार
- जीवन पर कुछ बेस्ट प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में
- जीवन पर कुछ बेस्ट अनमोल वचन हिंदी में
- कुछ महत्वपूर्ण ज्ञान की बाते हिंदी में
Final line-
तो यह था हमारा “30+ Best Satya Vachan in Hindi“ लेख, हमें विश्वास है कि यह आपको यह संग्रह जरूर पसंद आया होगा। अगर पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। अगर आप कुछ सुझाव देना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। Thank You to visiting to the site.
ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट, Motivational Quotes, Life Quotes और Wishes के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ जाइये-
- हमारे Facebook page से जुड़े।
- Instagram पर हमे फॉलो करे।
- हमारे Twitter account से जुड़े।
- Pinterest पर हमे फॉलो करे।
- हमारे Telegram channel को सब्सक्राइब करे।
- Youtube Channel सब्सक्राइब करे।