Best 100+ अच्छे विचार | Acche Vichar in Hindi | Achhe Vichar Status

Hello दोस्तों, हमारा यह पोस्ट ‘Acche vichar in hindi‘ का संग्रह है। अगर आप भी इंटरनेट पर Achhe vichar In hindi , Achhe Vichar Status, और suvichar इत्यादि की तलाश कर रहे थे, तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े, यहाँ पर आपको बहुत से अच्छे विचार मिलेंगे, जो आपको जीवन में प्रेरणा देंगे।

इस पोस्ट में आपको Achhe Vichar Image भी मिलेगा। लोग इन अच्छे विचारो  को social media जैसे- facebook, Twitter, Pinterest, Telegram, और whatsapp पर अपने दोस्तों को share करते है। बहुत से लोग इन विचारो को whatsapp status में लगाते है। तो आप भी चाहे तो इन suvichar को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है या अपने whatsapp पर achhe Vichar status लगा सकते है।

Achhe vichar in Hindi

किसी व्यक्ति के दिमाग में दो ही तरह के विचार जन्म लेते है – सकारात्मक विचार और नकारात्मक विचार। सकारात्मक विचार आपके व्यक्तित्व और व्यवहार को निखारकर आपको जीवन के उच्चतम शिखर पर ले जाते है और नकारात्मक विचार आपको जीवन में बांधाये ले आती है।

अतः नकारात्मक विचार को अपने मस्तिष्क में आने ही न दे, हमेशा अच्छे अच्छे विचारो को पढ़े, यह आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भरेगा और आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।

कुछ बेस्ट Achhe Vichar मैंने निचे लिखा हुआ है, जो आपको अवश्य पढ़ना चाहिए –

“बुरा वक्त भी हमे कुछ नया सीखा जाता है, कुछ नया नहीं तो, हमे अपने और पराये की पहचान करा ही जाता है।”

अच्छे विचार

“कुसंगति वाले इंसान से दूर ही रहना चाहिए क्युकि आप भले कितने ही समझदार हो, चालाक क्यू ना हो, कभी ना कभी आप उसकी वजह से मुश्किल में जरूर पड़ेंगे।”

Acche Vichar
Acche vichar image

“मेरी कमियों को, मेरी खामियों को मुझसे कहे, किसी और से नही, क्यूकि अगर कमी मेरे अंदर है तो बदलना मुझे है, न की उन्हें।”

Acche Vichar

मन के अच्छे विचार

“मन पर नियंत्रण रखना सीखे, क्युकि अनियंत्रित मन ही आपके और आपकी सफलता के बिच का काँटा है।”

मन के अच्छे विचार, मन पर नियंत्रण रखना सीखे, क्युकि अनियंत्रित मन ही आपके और आपकी सफलता के बिच का काँटा है

Motivational Achhe Vichar

“अगर तुममे अकेले चलने का हौसला है, तो खुद पर यकींन रखो और अपने रास्ते चलते रहो। भले ही आज तुम्हारे पीछे कोई न हो पर एक दिन तुम्हे सुनने के लिए हजारो, लाखो की भीड़ होगी और तुम सबका नेतृत्व कर रहे होगे।”

Motivational ache vichar on leadership

“यदि आपको जिंदगी में सफल होना है तो आपको मेहनत तो करनी होगी और यदि आपको अपनी जिंदगी में ‘ज्यादा सफल’ होना है तो आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरुरत होगी।”

Motivational Vichar in Hindi on the great success

“अगर आप मेहनत को अपनी आदत बना लेते है, तो जीवन में आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता।”

Motivational Achhe Vichar, अगर आप मेहनत को अपनी आदत बना लेते है, तो जीवन में आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता।

“हमे कुहरा भी एक बहुत बड़ी बात सिखाती है कि जब जिंदगी के रास्ते साफ न दिखाई दे तो हमे बस चलते रहना चाहिए, रास्ते अपने आप बनते जायेंगे।”

sundar vichar in hindi
Achhe Vichar Image

“अगर आपको लगता है कि आप सही है तो किसी की भी न सुने। लोग तो हर काम के लिए आपको कहेंगे कि आप यह नहीं कर सकते। क्यू, क्युकि वो यह काम नहीं कर सकते पर ये तो जरूरी नहीं की आप भी वो न कर पाए।”

Achhe Vichar image

“आप किसी काम में कितने समर्थ है, यह आपको कोई और नहीं बता सकता, क्युकि स्वयं को जितना अच्छा आप जानते हो, कोई और जान ही नहीं सकता।”

"आप किसी काम में कितने समर्थ है, यह आपको कोई और नहीं बता सकता, क्युकि स्वयं को जितना अच्छा आप जानते हो, कोई और जान ही नहीं सकता।" acche vichar

“सफलता की ख़ुशी मनाना अच्छा है पर उससे जरूरी है अपनी असफलता से सीख लेना।” – बिल गेट्स

Achhe vichar image

“सपने वो नहीं, जिन्हे हम रात में सोने के बाद देखते है, पर सपने तो वो है, जिन्हे हम अपनी खुली आँखों से देखते है।”

Motivational sundar vichar

Acche vichar image

कुछ बेस्ट Acche Vichar image निचे है –

“बड़ा इंसान वो नहीं जो औरो पर अपना रोब दिखाये, पर बड़ा इंसान वो है जो औरो को छोटा महसूस ही ना होने दे।”

acche vichar in hindi

“आपकी ख़ुशी, आपकी सन्तुष्टता पर निर्भर करती है। अगर आप कम संसाधन में भी संतुष्ट है तो आप खुश है, वरना आप जीवन में तमाम दौलत हासिल कर ले, अगर आप संतुष्ट नहीं है तो आप ख़ुश कभी भी नहीं हो सकते।”

Good vichar in Hindi

“दर्द और खुशी दोनों ही बहुत अच्छे शिक्षक है, क्युकि ये दोनों ही अपनी-अपनी परिस्थितियों में हमे बहुत कुछ सीखा जाते है।”

हिन्दी अच्छे विचार

“भले आप अच्छाई और सच्चाई  को पूरी दुनिया में तलाश ले, यदि यह आपके दिल में नहीं, तो यह कहि और नहीं मिलेगा।”

ache vichar in hindi wallpaper

इसे भी पढ़े –

Sundar vichar in hindi

“आपके जीवन में एक अच्छे दोस्त का होना बहुत जरूरी है क्यूकि एक अच्छा दोस्त आपके बुरे वक्त के साथ-साथ, आपको भी अच्छा बना देता है।”

ache vichar in hindi facebook

Achhe Vichar- “कोई इंसान धन या पैसे की कमी की वजह से गरीब नहीं होता। इंसान गरीब अपनी सोच की वजह से होता है।”

uttam vichar in hindi

“जिंदगी बहुत खूबसूरत है, कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है, लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में खुश है, जिंदगी उनके आगे सिर झुकाती है।”

“सफाई देने में अपना समय मत बर्बाद करे क्युकि लोग केवल वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है।” – पावोलो कोएलो

अच्छे अनमोल वचन

Achhe vichar in hindi images

“दुसरो को समझना समझदारी है लेकिन खुद को समझना ईमानदारी है। दुसरो को नियंत्रित करना बल लेकिन खुद को नियंत्रित करना आत्मबल है।”

achhe vichar in hindi images

“असफलताओ से मत डरिये। असफल होना अपराध नहीं है, लक्ष्यों का छोटा होना अपराध है। महान प्रयासों से असफल होना भी आपको यश देता है।”

achhe vichar in Hindi on success

“ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती। यह तो अदम्य इच्छाशक्ति से आती है।”

अच्छे विचार फोटो

“परिस्थितियां जितना ज्यादा आपको तोड़ती है, कहि ज्यादा उससे आपको मजबूत बनाती है।”

acche vichar hindi
Achhe Vichar

इन्हे भी पढ़े –

“मनुष्य की सच्चाई उस लौ समान होती है, जिसे छिपा तो सकते है लेकिन बुझा नहीं सकते।”

achhe vichar images

Hindi vichar

“जब जल गन्दा हो तो उसे हिलाते नहीं बल्कि शांत छोड़ देते है, जिससे गन्दगी अपने आप निचे बैठ जाती है। उसी प्रकार जीवन में परेशानी आने पर बेचैन होने के बजाय शांत होकर सोचे हल जरूर नकलेगा।”

acche vichar hindi me

“जो आपकी बुराई करते है, उन्हें करने दो क्युकी लोग बुराई उसी की करते है, जिसमे कुछ बात होती है।”

अछे विचार

“किसी भी व्यक्ति को जाने बिना दुसरो के बाते सुनकर कोई धारणा बना लेना एक मूर्खतापूर्ण कार्य है।”

nek vichar in hindi
Subh Vichar Hindi

यदि आप समस्या का हल निकाल सकते, तो फिर चिंता क्यों? और यदि समस्या का कोई समाधान नहीं है, तो फिर चिंता करने का भी कोई फायदा ही नहीं।” – गौतम बुद्ध

vichar image
Aaj ka Vichar

जब कठिन समय आता है, तो कायर और बहादुर का फर्क पता चल जाता हैं क्योंकि उस समय कायर बहाना ढूंढते हैं और बहादुर रास्ता खोजते हैं।” – सरदार वल्लभभाई पटेल

best vichar in hindi

Suvichar In Hindi

“ढलना तो एक दिन सबको है चाहे वह सूरज हो चाहे इंसान। मगर हौसला सूरज से सीखो जो हर शाम ढल के भी अगली सुबह फिर उसी ऊर्जा के साथ दोबारा निकलता है।”

Achhe Vichar

“जिस प्रकार पतझड़ के बाद पेड़ो पर नए पत्ते आते है, उसी प्रकार जीवन में संघर्ष और कठिनाइयों के बाद ही अच्छे दिनों का आगमन होता है, बस आप खुद पर धैर्य रखे।”

Achhe vichar in hindi

“मजबूरियां हमे हमेशा मजबूत बनाती है और परेशानियां जीवन जीना सिखाती है।”

Achhe vichar photo

अच्छे विचार

“यदि किसी रिश्ते को ईमानदारी और नैतिकता के दायरे में रहकर निभाया जाये तो वह एक मिशाल बन जाता है, वरना उसे मजाक बनने से कोई नहीं रोक सकता।”

Achhe vichar

इसे भी पढ़े –

“अगर आप अपनी जिंदगी में सुकून चाहते है तो अपने काम पर फोकस करे, लोगो के बातो पर नहीं।”

Achhe vichar on peaceful life, "अगर आप अपनी जिंदगी में सुकून चाहते है तो अपने काम पर फोकस करे, लोगो के बातो पर नहीं।"

“हर एक से सुनो और हर एक से सीखो क्युकि भले ही हर कोई सब कुछ नहीं जानता परन्तु हर एक कुछ न कुछ जरूर जानता है।”

Achhe vichar in hindi

“आध्यात्म के मार्ग पर चलने के लिए आपमें दो चीजों का होना आवश्यक है । पहला- सही समय के इन्तजार के लिए धैर्य और और दूसरा- जो भी सामने आये उससे हताश न होने का साहस।”

Achhe vichar in hindi

“आप चाहे तो अपने आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है। अगर आप ऐसा नहीं करते तो परिस्थितिया आपका भाग्य लिखेंगी।”

nice quote

“जिंदगी में जब आप सफलता की शिखर की ओर बढ़ रहे हो तो अपने मित्रो या लोगो का उपहास न बनाये, क्यूकि खुदा न करे किसी परिस्थिति ने आपको नीचे की ओर ढकेल दिया तो यही लोग आपकी ढाल बनेगे और आपकी मदद करेंगे।”

acche vichar

“आपका मूल्य इससे तय नहीं होता की ‘आप क्या है’ बल्कि इससे तय होता है की ‘आप खुद को क्या बनाने की क्षमता रखते है’।”

Hindi me achhe vichar

“सिर्फ इच्छाएं रखने से आप लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकते, इसके लिए दृढ़निश्चय के साथ मेहनत करनी पड़ती है।”

Achche vichar in hindi image
Achhe Vichar In Hindi

Life Acche Vichar

“यदि आप किसी ऐसे इंसान की तलाश में है जो आपका भाग्य बदल देगा तो यकीन मानिये वह इंसान और कोई नहीं, बल्कि आप खुद है। अपना सबसे अच्छा मित्र बनिए और अपनी मदद कीजिये, आप अपना भाग्य खुद लिख देंगे।”

suvichar

“आपको जो भी मिला है आपके भाग्य से ज्यादा ही मिला है। अगर आपके पैर में जुते न हो तो अफ़सोस न करे, दुनिया में बहुत से लोग ऐसे है जिनके पास तो पैर ही नहीं है।”

अच्छे विचार हिंदी में

“आपका मस्तिष्क बहुत ही शक्तिशाली है, जैसा आप सोचते है वैसा आप बन जाते है। जब आप इसमें सकारात्मक विचारो का सृजन करते है, उसी समय से आपका जीवन बदलने लगता है।”

Acche Vichar

“आपकी जिंदगी में होने वाली हर चीज़ के जिम्मेदार आप स्वयं है। इस बात को आप जितनी जल्दी समझ जायेंगे, आपकी जिंदगी बेहतर हो जाएगी।”

अच्छे विचार

“सहारा इंसान को खोखला कर देता है और उम्मीदे उसे कमजोर बनाती है। जिंदगी अपने बल पर जिये, क्युकि आपका आपसे अच्छा दोस्त और हमदर्द कोई और हो ही नहीं सकता।”

अच्छे विचार स्टेटस

“जो व्यक्ति अपने पास होने वाली चीजों से संतुष्ट नहीं है, वह भविष्य में मिलने वाली चीजों से भी संतुष्ट नहीं होगा।” – सुकरात

Achhe Vichar Status

गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है – “जिंदगी में कभी समस्याएं आने पर कभी निराश ना हो, क्युकि कमजोर तेरा वक्त है, तू नहीं।

अच्छे विचार हिंदी में

इसे भी पढ़े-

जीवन के अच्छे विचार हिंदी में

“चेहरे की सुंदरता आँखों को आकर्षित करती है, लेकिन किसी का अच्छा व्यक्तित्व हमारे मन को आकर्षित करता है। इसलिए सुंदरता को नहीं, अपने व्यक्तित्व को बेहतर करने का प्रयास करिये।”

“कदम छोटे हो या बड़े रुकने नहीं चाहिए, क्योंकि मंजिल पाने के लिए चलते रहना बहुत जरुरी है।”

life achhe vichar in hindi

“भले ही देर से बनो, लेकिन जीवन में कुछ बनो, जरुर क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं, हैसियत पूछते हैं।”

achhe vichar in hindi with photo

सबसे अच्छे विचार

“जीवन का प्रत्येक दिन अच्छा नहीं हो सकता, पर हर एक दिन कुछ ना कुछ अच्छा ज़रुर होता है।”

achhe vichar status in hindi

“आप खुश है, ये बहुत अच्छी बात है, मगर कोई आप की वजह से खुश है, ये सबसे अच्छी बात है।”

anmol achhe vichar

“बस दिलों को जीतने का मक़सद रखो, दुनिया जीत कर भी, सिकंदर खाली हाथ ही गया।”

acche vichar status

“अगर आप जीवन में खुश रहना चाहते है तो ‘कौन क्या कर रहा है, क्यों कर रहा है, कैसे कर रहा है’, इन तीन बातो से दूर ही रहेंगे तो अच्छा है।”

nice quote in hindi

“बहुत ज्यादा सोचने से हमारा काम बिगड़ सकता है और काम जितना मुश्किल नहीं है, उससे कही ज्यादा मुश्किल हो जाता है, इसलिए अपना समय बैठ के ज्यादा सोचने में नहीं, बल्कि बिना डरे उस काम को करने में लगाये।”

Anmol Vichar in Hindi

“सारी दुनियाँ आपके सामने झुके ऐसी दुआ कभी मत माँगना, लेकिन दुनियाँ की कोई ताक़त आपको झुका न सके ऐसी दुआ जरुर माँग लेना।”

अच्छे विचार इन हिंदी

“न तो किसी के अभाव में जियों और न ही किसी के प्रभाव में जियों, ये ज़िंदगी है आपकी, इसे आप अपने स्वभाव में जियों “

acche vichar good morning
Hindi Vichar

“दो पौधे ऐसे है जो कभी मुरझाते नहीं और मुरझा गये, तो कभी हरे नहीं होते पहला- निःस्वार्थ प्रेम और दूसरा- अटूट विश्वास। “

acche vichar hindi me
Acche Vichar

“ज़िंदगी में जब परिस्थितिया विपरीत होती है, तब धन और घमंड नहीं, बल्कि स्वभाव और संबन्ध काम आते है।”

अच्छे विचार

“ऐसे व्यक्ति को कोई चाह कर भी नहीं गिरा सकता, जो अपने उसूलों पर चलता है।”

अच्छे विचार फोटो

Achhe Shubh Vichar

“सब कुछ खो देने से भी बुरा है, वो उम्मीद ही खो देना जिसके भरोसे आप सब कुछ वापस पा सकते है।”

अच्छे विचार शायरी
Subh vichar image

“व्यक्ति तभी कामयाब हो सकता है, जब वह दूसरो को बदलने की जिद को छोड़कर खुद को बदलना शुरू कर देता है।”

“जब तालाब भरा होता है तब मछलियॉं चीटियों को खाती है, जब तालाब सूखता है तब चीटियाँ मछलियों को खाती है। जिंदगी मौका सबको देती है, बस आप अपनी बारी का इंतजार कीजिये।”

अच्छे विचार का फोटो
Aaj ka Subh Vichar

“इत्र से कपड़ो का महकना कोई बड़ी बात नहीं, मज़ा तो तब है जब खुशबु आपके किरदार से आये।”

अच्छे विचार स्टेटस इन हिंदी
Vichar in Hindi

“उसे भूल कर तो देखो जो कल था, उसे जी कर तो देखो जो आज है, आने वाला कल खुद ही सवर जाएगा।”

Anmol shubh vichar in hindi

“मिल जाये जो आसानी से वो ख्वाहिश ही क्या, ज़िद तो उसकी होनी चाहिए, जो मुक़द्दर में लिखा ही नहीं।”

anmol vichar
Subh vichar in hindi

*** इसे भी पढ़ेमोटिवेशनल कोट्स जो आपको मेहनत करने के लिए मजबूर कर देंगे

अच्छे अनमोल विचार हिंदी में

“यदि कोई आपके कामों पर शक करे तो उसे करने देना, क्योंकि शक हमेशा सोने की शुद्धता पर होता है, कोयले की कालिख पर नहीं।”

hindi anmol vichar

“चलते रहिये अपने पथ पर चलने में माहिर बन जाइये, या तो मंज़िल मिल जाएगी या तो अच्छा मुसाफिर जायेंगे।”

achhe vichar in hindi images
Anmol vichar

“परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन, ये उनके फैले हुए पर बोलते है, वो लोग अक्सर रहते है खामोश, ज़माने में जिनके हुनर बोलते है।”

achhe vichar image

“अपने वो नहीं, जो तस्वीरों में साथ खड़े हो, अपने वो होते है, जो तक़लीफो में साथ खड़े हो।”

sundar vichar
Anmol achhe vichar

Acche vichar status

“मानवता के अंत की पहचान है- किसी के दुःख में हसना और मानवता की पहचान है- किसी की ख़ुशी कारण बनना।”

acche vichar ke status

“सुंदरता और पैसो की कमी अच्छे स्वभाव से पूरी की जा सकती है, परन्तु अच्छे स्वभाव की कमी सुंदरता और पैसो से कभी भी पूरी नहीं की जा सकती।”

status acche vichar

“खुशियां उन लोगो को जरूर मिलती है जो दूसरो को खुश करने की कोशिश करते है।”

Acche vichar

“सदैव अपना आचरण उत्तम रखिये, क्योंकि आचरण से व्यक्ति के कुल की पहचान होती है।”

अच्छे विचार फेसबुक

“जिस चिंतन से दुःख और अशांति की उत्पत्ति हो, उस चिंतन को दोबारा रिपीट नहीं करे, उसे विष समझकर त्याग दे, इसी में आपका कल्याण है।”

acche vichar wale status

“वर्तमान और भविष्य को बेहतर बनाने का सबसे आसान तरीका- अतीत को अतीत में ही छोड़ दीजिए।”

अच्छे विचार इन हिंदी

“सबसे अलग रहने में कोई बुराई नहीं है, इसलिए प्रयास करिए सबसे अलग बनने की, परन्तु गलत नहीं।”

अच्छे विचार स्टेटस
अच्छे विचार स्टेटस

“इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं है। हम वो सब कुछ कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो हमने अभी तक नहीं सोचा।”

acche vichar nothing is impossible

“समुन्दर में भले ही पानी अपार है पर सच तो यह है कि वह नदियों का उधार है, ऐसे ही हमारे उपलब्धियों में दूसरो का भी योगदान होता है इसलिए विनम्र बने और सबका सम्मान करे।”

Hindi vichar

“हमारा अच्छा व्यवहार हमे ताकत देता है, हमारी अच्छी बाते दूसरो को भी अच्छा व्यवहार करने के लिए प्रेरित है।”

Acche vichar image

“अगर आप अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं, तो अपने ‘मेहनत’ पर विश्वास रखे, किस्मत की ‘आजमाइश’ तो अक्सर ‘जुए’ में होती है।”

अच्छे विचार

“सभी लोग चाहते है कि रिश्ते सुधर जाये लेकिन शुरुआत सामने से ही होना चाहिए। इसी वजह से रिश्ते उलझे रहते है। अगर हम खुद आगे बढ़कर बात करेंगे तो हालात सामान्य हो सकते है।”

अच्छे विचार hindi

Achhe Vichar | Acche Vichar in Hindi | Achhe Vichar status Video on Nicequote Channel

अच्छे विचार हिंदी में वीडियो

मेरे अपने विचार

जीवन में बस ख़ुशी मायने रखती है और ख़ुशी आत्म संतुष्टी से आती है। अगर आपको जो मिला है, उससे संतुष्ट है तो आप खुश है। जीवन में ज्यादा आकांक्षाएं दुखो को जन्म देती है। आप अपनी किसी आकांक्षा को पाने के लिए किये हुए बहुत से प्रयासों के बावजूद अगर आप उसे हासिल न कर पाओ तो बिलकुल भी निराश न हो, अगर आप यह सोचे की आप उसे डिज़र्व नहीं करते, तो आप इन सबसे निकलकर जीवन में आगे बढ़ जाते है।

जब तक आप खुद को उस चीज या उस लक्ष्य के काबिल मानोगे, तब तक वह आपको दुःख देती रहेगी। अगर आपको खुश रहना है आपको अपनी असफलता के बावजूद, अपनी प्रबल सोच से संतुष्ट होना ही पड़ेगा, क्युकि ख़ुशी आत्मसंतुष्टी से आती है। अंग्रेजी में किसी महापुरुष ने कहा है “Life is all about moving on.” तो अपनी असफलता को ऐसे भूलिए जैसे कभी कुछ हुआ ही नहीं था और जीवन में हमेशा आगे बढ़ने के बारे में सोचिये। जीवन में उसके आलावा भी बहुत कुछ करने को है, जो आपको ख़ुशी देगी। पर असल में ‘आपकी ख़ुशी आपके अंदर ही है और आपके सोच पर निर्भर करती है’।

मै यह भी देखता हू कि लोग अपनी आकांक्षाओं को अपने बच्चो या परिवार के किसी सदस्य पर थोपते है। सभी इंसान अपना एक अलग व्यक्तित्व रखता है, जीवन में उसकी अपनी खुद की आकांक्षाएं हो सकती है। अगर आप अपनी इच्छाएं उस पर थोपते है तो आप उसकी दुखो का कारण बनते है। सभी को अपनी इच्छानुसार जीने का हक़ है, इसी से वह जीवन में ख़ुशी हासिल कर सकता है। इस जिंदगी का कोई भरोसा नहीं कि कल किसके साथ क्या हो।

हाँ, आप बहुत समझदार है, आप जीवन में गलती नहीं करते, पर इस दुनिया में अच्छे लोगो के साथ-साथ पागल लोगो की भी कमी नहीं है जो अपने स्वार्थ या अपनी बेवकूफी की वजह से आपका बुरा कर सकता है। ऐसे लोगो के द्वारा, आपने जिसके सर पर अपना महत्वाकांक्षी परियोजना मढ़ रखा है, अगर उसे कुछ हुआ तो आप खुद को कभी माफ़ नहीं कर पाएंगे और जीवन भर बस पश्चाताप ही करते रहेंगे।

जीवन में बस ख़ुशी मायने रखती है और सभी को अपना जीवन अपनी तरह से जीने का हक़ है। हा पर वह सही रास्ते पर होना चाहिए, यदि वह गलत रास्ते पर हो हो तो आपको जरूर इंटरफियर करना चाहिए।

यह सिर्फ मेरी सोच है और इसे मानने के लिए आप बाध्य नहीं है, आपके पास भगवान् द्वारा दिया हुआ सबसे सुन्दर उपहार आपका दिमाग है। Vision करे और अपने लिए एक अच्छा निष्कर्ष निकाले।

और भी पढ़े –

Final line-

तो यह था हमारा ‘Achhe vichar in hindi’ कलेक्शन ।  हमें विश्वास है कि यह post आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे। अगर आप कुछ सुझाव देना चाहते है तो comment box में जरूर लिखे।

ऐसे ही बेहतरीन पोस्ट और बेहतरीन Life Quotes, Motivational Quotes, Wishes, and Top 10 Quote के लिए आप निचे लिंक को क्लिक कर हमारे सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है-

Very Very thank You visiting to the site.

Spread the love

Leave a Comment

सर्वश्रेष्ठ अच्छे विचार | Acche Vichar in Hindi | Achhe Vichar Status
सर्वश्रेष्ठ अच्छे विचार | Acche Vichar in Hindi | Achhe Vichar Status